Followers

Thursday, 7 May 2020

[माझा अनुभव] ["महानत्यागी बाबा जुमदेवजीने प्राप्त की २४ घंटे जागृत दैवी शक्ति, नियमों का पालन करनेवाले सेवकों की होती है पल में इच्छापूर्ति"]




【"माझा अनुभव"】[अनुभव क्रमांक: १६५] प्रकाशित दिनांक: ०६ नोव्हेंबर २०१६

["महानत्यागी बाबा जुमदेवजीने प्राप्त की २४ घंटे जागृत दैवी शक्ति, नियमों का पालन करनेवाले सेवकों की होती है पल में इच्छापूर्ति"]

मेरा नाम पुरुषोत्तम कोल्हे है। आज मैं 'मेरा अनुभव' इस अनुभव मालिकामें मेरे परिवार मे आया हुआ दुसरा अनुभव पेश कर रहा हूँ।

एक बार मेरे पापाजी जमीन के काम से रामटेक गए थे। जमीन का काम होने के कारन वह सभी कागजात अपने साथ लेकर गए थे। रामटेक का काम करने के पश्चात पापा भैया से मिलने के लिये दिघोरी, नागपूर गए। तब भैया उमरेड के पॉवर प्लांटमें काम करते थे और दिघोरी में रहते थे।

उस दिन शनिवार था तो पापा और भैया कन्हान की चर्चाबैठक में जाने वाले थे। पापा भैया को बोले की, "चल बाबा के निवास स्थान टिमकी चलते है", फिर उधर से कन्हान जायेंगे", इस तरह वह ऑटो में बैठकर टिमकी के लिए रवाना हुवे।

कागजात वाली बैग पापा हाथ में पकडे हुए थे तो भैया ने बोला की, "ऑटो में पीछे रख दो", तो पापा ने बैग पीछे रख दिया और फिर टिमकी में उतर कर निवासस्थान गए। कुछ देर बैठे फिर वापस आते समय अगरबत्ती रखने के लिए एक डीब्बा लिए, उसको रखने के लिए बैग देखे तो पता चला की बैग तो ऑटो में ही भूल गए है।

उस बैग में सभी जमीन के कागज थे। फिर उस ऑटो वाले को खोजने गए पर वह ऑटो वाला नहीं मिला। पापा और भैया ऑटो में बैठकर उस ऑटो वाले को खोजते-खोजते फिर से दिघोरी गए और ऑटो वालेको बहुत खोजे लेकीन वह ऑटो वाला नहीं मिला।

फिर पापाजी ने मुझे फोन किया और सब बताये और बोले की, "बाबा के सामने अगरबत्ती कपूर लगाकर योग मांग की, हमारा खोया हुआ बैग मिल जाये"। मैंने बाबा से योग माँगा की, "बाबा हमारा बैग घूम गया है, वह मिलना चाहिए, उसमे सारे कागज पत्र है"। पापा और भैया ने भी भैया के घर में योग माँगा, उसके बाद पापा भैया को बोले की, "चल एक बार और ऑटो में बैठकर पूछते-पूछते जाते है, मिला तो ठीक है, नहीं तो फिर कन्हान की चर्चा बैठक में जायेंगे"।

इस तरह पापा और भैया ऑटो में बैठे और ऑटो वाले को बताये की, "हमारा बैग एक ऑटो में छूट गया है, उसे पूछते-पूछते जाना है"। फिर वह ऑटो वाला भी दुसरे ऑटो वालेसे पूछते-पूछते जा रहा था। एक चौक में उस ऑटो वाले ने किसी ऑटो वाले से पूछा की, "किसी का बैग छूटा है क्या"? तो उस ऑटो वाले ने कहा की, "हाँ मेरे ऑटो में किसी का बैग छूटा है, देख लो आपका है क्या तो"। फिर पापा ने देखा की यह तो हमारा ही बैग है, इस तरह बाबा की कृपा से इतने बड़े नागपुर शहर में हमारा खोया हुआ बैग वापस मिल गया।

फिर पापा व भैया ने निवासस्थान जाकर बाबा का धन्यवाद किया और यह अनुभव वहाँ बताये। फिर कन्हान की चर्चा बैठक में गए और वहा पर भी यह अनुभव बताये।

लिखने में भुलवश कोई गलती हुई है तो "भगवान बाबा हनुमानजी" एंव "महानत्यागी बाबा जुमदेवजी" इनसे क्षमा प्रार्थी हूँ।

नमस्कार...!

नाम:- पुरुषोत्तम कोल्हे
पता:- रायपुर, जिल्हा: छत्तीसगढ

■ अपने इस युवा सेवकों के ग्रुप से जुड़ने हेतु एंव अपने परिवार में परमेश्वरी कृपा के साक्षात्कार का अनुभव "मेरा अनुभव" इस अनुभव मालिका में प्रकाशित करने हेतु हमें निम्नलिखित मोबाईल नंबर पर Whats App msg करें।
◆ जीवन एस. पाटील 7020000823

टिप:- यह पोस्ट कॉपी ना करें, अपितु ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शेयर करें।

सौजन्य:-
"सभी सेवक-सेविका"
परमात्मा एक मानवधर्म परिवार
【युवा सेवकों का ग्रुप】

"एडमिन सेवक-सेविका"
परमात्मा एक मानवधर्म परिवार, फेसबुक पेज.

🌏आम्हाला खालील सोशल मीडियावर भेट अवश्य द्या.

मार्गातील दुर्मिळ अनुभव दररोज वाचण्याकरिता या लिंकवर 👇🏿क्लिक करा.
परमात्मा एक मानवधर्म परिवार [Facebook page]

बाबांचे मार्गदर्शन व मानवधर्म कविता ऐकण्यासाठी या लिंकवर👇🏿क्लिक करा
परमात्मा एक मानवधर्म परिवार [You tube Channel]

वरील अनुभव वाचन केल्यावर आपल्या या ब्लॉगला या खालीलप्रमाणे प्रकारे 'FOLLOW' करा. या पोस्ट च्या खाली जा.
मग,
                    Home म्हणून दिसेल
या खाली view web Version वर क्लीक करा, त्यानंतर आपलं स्वागत बॅनर दिसेल त्या बॅनर चा डाव्या बाजूला निळ्या फ्रेम मध्ये follow बटन आहे. त्यावर क्लिक करा, मग पुन्हा follow बटन लाल कलर मध्ये येईल व सोबत आपली ईमेल id पण दिसेल, मग तिथे लाल बटन असलेलं follow  वर क्लिक करा, त्यानंतर स्वागत बॅनर पेज ओपन होईल तिथे तुम्हाला Unfollow दिसेल याचा अर्थ तुम्ही तुमचं काम परफेक्ट केलं आहे.

टीप: ही माहिती सर्व सेवकांना नक्की शेयर करा. त्यांना पण या भगवत कार्यात सहभागी होण्याची संधी द्या.

📱 FOLLOW करण्यास काही अडचण आल्यास 7020000823 या नंबरवर कॉल किंवा व्हाट्सएप मॅसेज करा.



5 comments:

  1. नमस्कार
    खूप खूप छान अनुभव
    या मार्गात दैवी शक्ती किती जागृत आहे हे या अनुभवातुन कळते. फक्त परमेश्वराला योग मागताच हरवलेली बॅग परमेश्वरी कृपेने परत मिळाली हा खूप मोठा चमत्कार आहे.

    ReplyDelete
  2. दैवी शक्तीचा खुप सुंदर अनुभव सादर केलं दादा
    नमस्कार जी दादा व ताई

    ReplyDelete
  3. भगवंत कृपेचा खूप सुंदर अनुभव🙏💐

    ReplyDelete
  4. Khup sundar anubhav

    ReplyDelete